यूपीए की जगह इंडिया के नाम से जाना जाएगा विपक्षी दलों का गुट, राहुल गांधी के प्रस्ताव के बाद नाम में किया गया बदलाव

Anupam Kumar
2 Min Read

मिरर मीडिया : 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में हलचल तेज़ हो गई है। देश की लगभग सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए अलग –अलग तरीके को आजमा रही हैं।
इसी बीच बेंगलुरु में मंगलवार को 26 दलों ने संयुक्त बैठक की। इस दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए की जगह अब विपक्षी दलों ने अपने गुट का नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लुसिव एलायंस)
रखा है ।
बता दें कि यूपीए का नाम बदलने का प्रस्ताव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेश की, जिसका सभी दलों ने समर्थन किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आधाकारिक रूप से गुट का नाम बदलने का एलान किया।
वहीं इस मौके पर जदयू ने ट्वीट कर कहा कि विपक्षी एकता का नया नाम इंडिया है। दिल मिले, दल मिले, हुआ महाजुटान।
देश के 26 विपक्षी दलों ने नए गठबंधन का नाम तय करने के साथ यह भी कहा कि वह देश के समक्ष एक वैकल्पिक राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक एजेंडा पेश करेंगे तथा शासन के सार एवं शैली में इस तरह से बदलाव करेंगे की वह अधिक परामर्श योग्य लोकतांत्रिक और सहभागी हो।
वहीं विपक्षी दलों ने बैठक में ‘सामूहिक संकल्प’ भी पारित किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमारे बीच राजनीतिक भेद है लेकिन हम देश को बचाने के लिए साथ आए है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सरकार की नकीमियों को उजागर करना है। मैं खुश हूं की राहुल , ममता सब सहमत है। 2024 में साथ लड़ेंगे और ग्रेट रिजल्ट लायेंगे।गठबंधन लीड कौन करेगा, चेहरा कौन होगा इसको लेकर समन्वय समिति बना रहे हैं। मुंबई की बैठक में ये 11 नाम तय होंगे।
बता दें कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी। जिसमे प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर विचार विमर्श होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *