मिरर मीडिया : एक बार फिर धनबाद में चोरों का मनोबल सांतवे आसमान पर पहुँच गया है जिससे बेखौफ़ होकर चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हैं। ताज़ा घटना विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर के पास का है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोर्ट में कार्यरत स्वर्गीय सेवानिर्वित चद्रांसु मुखर्जी के बंद घर पर चोरों ने धावा बोला और नगद समेत करीब एक लाख की संपति चुराकर चंपत हो गए।
उक्त घर में स्वर्गीय मुखर्जी की बहू रहती थी लेकिन करीब 3 महीने पहले वह भी अपने पुत्र सायन मुखर्जी के पास दिल्ली चली गई थी। 3 महीनों से घर बंद था गुरुवार को जब अपने पुत्र के साथ धनबाद स्थति आवास पहुंचे तो घर की हालत देखकर दंग रह गए। खिड़की तोड़कर चोर प्रवेश किए थे, ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे सामान बिखरे पड़े थे चोरों ने इनवर्टर, बैटरी, टीवी, एसी का स्टेबलाइजर, म्यूजिक सिस्टम सहित आलमारी से कुछ जेवरात भी ले उड़े थे।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सायन मुखर्जी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से जब धनबाद आवास पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था खिड़की टूटी हुई थी और अलमीरा भी टूटा हुआ था। इनवर्टर बैटरी सहित करीब 1 लाख के समान गायब हुई है विगत तीन महीनों से घर में ताला लगा हुआ था। इससे पहले मां यहां पर रहती थी लेकिन वो भी मेरे पास दिल्ली आई हुई थी। कल वापस लौटने पर पूरी स्थिति का पता चला है इस संबंध में अभी स्थानीय थाना को सूचना नहीं दी गई है लेकिन आज शिकायत दर्ज कराई जाएगी।