मिरर मीडिया : झारखंड में ED ने 32 जगहों पर छापेमारी शुरू की है। शराब घोटाला मामले में धनबाद के बेकारबांध स्थित राधिका कौशिकी अपार्टमेंट में भी ED की छापेमारी जारी है। सूत्रों कि माने तो अपार्टमेंट में योगेन्द्र तिवारी का कर्मचारी रहता है।
वहीं धनबाद के बेकारबांध स्थित ग्रेवाल अपार्टमेंट में संतोष मंडल व अन्य के यहाँ भी छापेमारी की जा रही है। ये सभी योगेंद्र तिवारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के नजदीकी योगेंद्र तिवारी का भी नाम शराब घोटाला मामले में सामने आया है जिसके बाद ED ने कार्रवाई करते हुए रेड मारी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED द्वारा इससे जुड़े तार के सहारे कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में धनबाद में भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।