मिरर मीडिया : गोवा में होने वाले 37वें नेशनल गेम्स में धनबाद के दो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि धनबाद जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दो खिलाड़ी अंजु दत्ता एवं दीपशिखा दान गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में आर्टिस्टिक योगासन इवेंट में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उन्होंने बताया कि उनकी इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों एवं उनके कोच प्रदिप्ता बनर्जी को उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, राज्य संघ के महासचिव विपिन कुमार पाण्डेय, जिला संघ के संरक्षक परीक्षित पाण्डेय, मंजीत सिंह, अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डा.शैलेष कुमार, सचिव कुणाल कुमार ने शुभकामनाएं दी है।