उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : Train News: जसीडीह-झाझा लाइन पर निर्माण कार्य को लेकर 17 को ट्रैफिक ब्लाक लेगी रेलवे,17.03.24 को आसनसोल मंडल में जसीडीह-झाझा खंड के बीच समपार संख्या 33 और समपार संख्या 37 के निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा जिसके मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया जाएगा।
Train News: निर्माण कार्य हेतु 17 को ट्रैफिक ब्लाक लेगी रेलवे
- धनबाद से 17.03.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, धनबाद से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
- पटना से 17.03.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13332 पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
- रक्सौल से 17.03.24 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस, रक्सौल से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
यह भी पढ़ें –
- LokSabha Elections 2024: चुनाव में भड़काऊ बयानबाजी पड़ेगी महंगी, बाधा पहुंचानेवालों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई, Dhanbad Police ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- Railway News: झारखंड के मेराल ग्राम स्टेशन पर अब रुकेगी रांची-चोपन एक्सप्रेस, सांसद वीडी राम ने किया ठहराव का शुभारंभ
- One Nation One Election पर कोविंद समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को सौंपी रिपोर्ट,पैनल ने की यह सिफारिश
- CAA को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिया बयान, मुस्लमानों को लेकर कही यह बात….
- DHANBAD : गोविंदपुर CO व अंचल कार्यालय के गुलरेज समेत कई कर्मचारी का दुबई के underworld नेटवर्क से संबंध : जमा किया अकूत संपत्ति भाजपा नेता ने एक्स X पर किया दावा
- झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंची अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, देखें तस्वीरें