HomeधनबादDHANBAD : गोविंदपुर CO व अंचल कार्यालय के गुलरेज समेत कई कर्मचारी...

DHANBAD : गोविंदपुर CO व अंचल कार्यालय के गुलरेज समेत कई कर्मचारी का दुबई के underworld नेटवर्क से संबंध : जमा किया अकूत संपत्ति भाजपा नेता ने एक्स X पर किया दावा

Content…

  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया दावा
  • पूरे रिश्तेदार और दोस्तों के नाम से करोड़ों की खरीदी कई एकड़ जमीन
  • CO शशिभूषण सिँह के आवास से बरामद पांच लाख रुपये 2000 के नोट
  • CO आफिस के कर्मचारियों का धनबाद दुबई के अंडरवर्ल्ड UNDERWORLD नेटवर्क से संबंध होने का दावा
  • CO के घर से 15 लाख रुपये बरामद

    Brief… Dhanbad गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिंह पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप भाजपा नेता ने लगाया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह दावा करते हुए लिखा है कि वासेपुर के गैंगस्टर Underworld प्रिंस खान के सहयोग से गोविंदपुर सीओ शशिभूषण सिंह ने अकूत संपत्ति अर्जित की है।

ED की दबिश झारखंड में लगातार जारी है। एक तरफ जमीन से जुड़े मामले में ED की कार्रवाई के बाद झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि झारखंड में ही कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद पर भी जमीन से जुड़े मामले में आरोप लग चूका है और ED उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ धनबाद के गोविंदपुर के CO भी काफी चर्चा में आ गए हैं जिनके ठिकानों पर भी ED की लगातार छापेमारी जारी है।

गोविंदपुर अंचल कार्यालय का फ़ाइल फोटो
गोविंदपुर अंचल कार्यालय का फ़ाइल फोटो

हालांकि अंबा प्रसाद ने इसे बेबुनियाद बताते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है कि साथ नहीं आने पर ED की यह कार्रवाई हो रही है जिसपर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए संपर्क किये गए व्यक्ति का नाम पूछा हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया दावा

बता दें कि गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिंह पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप भाजपा नेता ने लगाया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह दावा करते हुए लिखा है कि वासेपुर के UNDERWORLD गैंगस्टर प्रिंस खान के सहयोग से गोविंदपुर सीओ शशिभूषण सिंह ने अकूत संपत्ति अर्जित की है।

उन्होंने एक और पोस्ट में बताया है कि वे 300 करोड़ के मालिक है

अपने पूरे रिश्तेदार के नाम से करोड़ों की खरीदी कई एकड़ जमीन



भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने CO शशिभूषण सिंह पर यह आरोप लगाया है कि CO ने रांची के विभिन्न इलाकों में अपने पत्नी, बच्चे, रिश्तेदार व दोस्तों के नाम से बहुत सारी जमीने खरीद रखी है। इतना ही नहीं विनय सिंह ने शशिभूषण सिंह की रांची स्थित संपत्ति का ब्योरा एक्स पर जारी करते हुए यह दावा किया है कि रांची के नामकुम, अरगोड़ा, हेसाग, हटिया और तुपुदाना अंचल में शशिभूषण की पत्नी गीता देवी, भतीजी पूजा सिंह, बेटी रिया सिंह, भांजे की पत्नी प्रीति सिंह, मित्र मतबर सिंह, मनीष सिंह, मकसूदन सिंह, भांजा धनंजय सिंह, साला की पत्नी सुमन कुमारी, दोस्त की पत्नी रेणु सिंह, बलवीर जैन, निशांत कुमार, दिव्या कुमारी, नेहा कुमारी, अशोक कुमार और विक्की कुमार के नाम पर  कई एकड़ जमीन खरीदी गई है।

CO शशिभूषण सिँह के आवास से बरामद पांच लाख रुपये 2000 के नोट

विनय ने इसे लेकर बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है जिसमें कहा कि CO शशिभूषण सिँह के आवास से बरामद पांच लाख रुपये 2000 के नोट थे। उन्होंने नोट को बदलवाने की जरूरत नहीं समझी। उनका आरोप है कि सीओ, UNDERWORLD प्रिंस खान और उसके गैंग के लिए काम कर रहे थे।

CO आफिस के कर्मचारियों का धनबाद दुबई के अंडरवर्ल्ड नेटवर्क से संबंध होने का दावा

प्रवक्ता विनय ने CO आफिस के कर्मचारियों का धनबाद दुबई के अंडरवर्ल्ड UNDERWORLD नेटवर्क से संबंध होने का दावा किया है। यह भी कहा कि गोविंदपुर अंचल कार्यालय में काम करनेवाले गुलरेज, सोनू, अदनान सुमित और मेंहदी जैसे कुछ कर्मचारियों का प्रिंस खान से संबंध रहा है। ये प्रिंस के लिए जमीन की दलाली करते हैं। कार्यालय में जो भी लोग जमीन खरीदते हैं, उसे प्रिंस नेटवर्क के नाम पर धमकाते हैं और पैसे वसूलकर प्रिंस तक पहुंचाते हैं। इसका एक हिस्सा गोविंदपुर सीओ को भी मिलता है। यह काम गोविंदपुर अंचल कार्यालय में कई वर्षों से चल रहा है।

CO के घर से 15 लाख रुपये बरामद

गौरतलब है कि पिछले दिनों ED की जांच की आंच धनबाद स्थित गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिँह पर भी आ गई। शशिभूषण सिंह रांची के रहने वाले हैं जो वर्तमान में गोविंदपुर के CO पद पर कार्यरत हैं। छापेमारी में ED ने CO के घर से 15 लाख रुपये बरामद किए थे। वहीं ED की दबिश के बाद माहौल गर्म है उनपर सरकारी जमीन का गड़बड़ झाला का लगातार आरोप लगता रहा है। रांची और हजारीबाग में उनपर आय से अधिक संपत्ति सहित कई मामले चल रहें हैं। बहरहाल रेड के बाद मिले दस्तावेजो की की जांच जारी है जिसके बाद अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है।

बता दें कि दो दिनों से चल रही इस छापेमारी में ED को 35 लाख रूपये मिले हैं जिसमें 15 लाख रूपये अकेले गोविंदपुर CO शशिभूषण सिंह के रांची स्थित ठिकानों से मिले। शशिभूषण सिंह फिलहाल धनबाद स्थित गोविंदपुर में बतौर CO के पद पर पदस्थापित हैं।

k k sagar… ✍️

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular