content…
इस्तिफे में परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
अपने और परिवार के खिलाफ साजिश रचे जाने की आशंका
𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : Jharkhand में लोकसभा चुनाव से पहले JMM को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि जामा से झामुमो विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने JMM के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सीता सोरेन ने पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में उपेक्षा का आरोप लगाया है।
इस्तिफे में परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
सीता सोरेन ने अपने इस्तीफा में जिक्र किया है कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रह चुके पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से ही उनके परिवार को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने JMM पार्टी और परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि उन्हें सबने अलग-थलग कर दिया है।
अपने और परिवार के खिलाफ साजिश रचे जाने की आशंका
इस्तिफे में सीता सोरेन ने अपने ससुर के लिए भी लिखते हुए कहा कि उन्होंने सभी को एकजुट रखने का काफी प्रयास किया, लेकिन बावजूद इसके सब विफल रहा। उन्होंने अपने और उनके परिवार के खिलाफ कोई गहरी साजिश रचे जाने की आशंका भी जताई है जिसको देखते हुए उन्होंने JMM पार्टी और परिवार का साथ छोड़ने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़े….
- इंडियन सुपर लीग: 2025-26 सीज़न अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- जन शिकायत निवारण दिवस: उपायुक्त ने सुनीं आमजन की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
- राजस्व कर्मचारी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
- रेलवे कैडर पुनर्गठन पर दिल्ली में हुई अहम बैठक, एआईआरएफ ने 15 सूत्रीय मांगों को रखा बोर्ड के समक्ष
- बस मालिकों व ट्रांसपोर्टरों के साथ श्रम कानूनों को लेकर हुई अहम बैठक : विभाग ने बस मालिकों से मांगा सहयोग : सख्त निर्देश जारी