डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बिहार से बंगाल जा रही बस से जब्त हुए 1 करोड़ 9.5 लाख रुपये: गिरिडीह में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन कर बगोदर से औरा के बीच वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जीटी रोड पर बिहार से कोलकाता जाने वाली महरानी बस में छापामारी की गयी।जहां से 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी हुई है। जिसमें एक व्यक्ति के पास से 67 लाख 50 हजार रुपये तथा दूसरे के पास से 42 लाख मिले हैं।
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह पुलिस ने तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो बिहार के गया के रहने वाले हैं। करोड़ों की रकम गया से बंगाल ले जाई जा रही थी। हिरासत में लिए व्यक्तियों में एक व्यक्ति नवल किशोर सिन्हा ने खुद को स्वर्ण व्यवसायी बताया है, और टैक्स बचाने के लिए नकद रुपये ले जाने की बात कही है, जबकि अवधेश कुमार नामक एक व्यक्ति इस का सहयोगी बताया जा रहा है, वहीं तीसरे व्यक्ति जिसके पास से 42.5 लाख मिले हैं उसका नाम चंदन कुमार है उसने खुद को श्री लेदर्स शोरूम का कर्मी बताया, बगोदर थाने में तीनों से पूछताछ जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं ,पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहीं आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए तो नही ले जाए जा रहे थे, सूचना पर गिरिडीह से आयकर की टीम भी बगोदर थाने पहुंच गई हैं, पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला सामने आ सकेगा, पर इस खबर को लेकर तरह तरह की चर्चा जोरों पर है।
यह भी पढ़ें –
- लोकसभा चुनाव से पहले बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे PM मोदी, जमुई में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
- Weather: गर्मी से सावधान! 6 अप्रैल को हीटवेव की संभावना, दोपहर 12:00 से 3:00 बाहर निकलने से बचें
- Train: चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखे पूरी लिस्ट…
- Lok Sabha Election 2024: डीजे पर प्रतिबंध, अखाड़ा को जुलूस के लिए लेनी होगी अनुमती: उपायुक्त
- को-ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
- Dhanbad – सुदखोरी की आड़ में बाइक हथियाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे : मामला
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।