HomeधनबादDhanbad - सुदखोरी की आड़ में बाइक हथियाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस...

Dhanbad – सुदखोरी की आड़ में बाइक हथियाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे : मामला दर्ज

Dhanbad में आगामी होने वाले Loksabha Election लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के हर चौक चौराहे पर जांच तेज कर दी है। जबकि पुलिस द्वारा कई जगह छापेमारी भी की जा रही है। इसी क्रम में सुदखोरी की आड़ में मजबूर लोगों का गलत फायदा उठाने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

Dhanbad- छापेमारी में एक दर्जन बाइक के साथ सिराज सेख गिरफ्तार : किराए के मकान में रहकर करता था सुदखोरी का काम

Dhanbad - पुलिस द्वारा जब्त की गई बाइक
Dhanbad – पुलिस द्वारा जब्त की गई बाइक

जानकारी के अनुसार Dhanbad के उनका बाइक हड़पने के आरोप में छापेमारी कर एक दर्जन बाइक के साथ शातिर सिराज सेख को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शख्स गोविंदपुर के भीतर गांव का रहने वाला है जो किराए के मकान में रहकर कई दिनों से सुदखोरी की घटना को अंजाम दिया करता था।

Dhanbad SSP के निर्देश पर की गई संयुक्त रूप से छापेमारी

Dhanbad SSP के निर्देश पर गोविंदपुर- निरसा पुलिस की संयुक SIT को सफलता मिली है। टीम में DSP वन, SDPO निरसा, गोविंदपुर और निरसा थानेदार, निरसा सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल थें।

शख्स सिराज के खिलाफ़ सूदखोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज -DHANBAD

वहीं Dhanbad के सिटी एसपी अजित कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शख्स की मजबूरी का फायदा उठाकर यह शख्स ब्याज पर पैसे दिया करता था और उसके एवज में उसकी वाहन एवं अन्य सामग्री को गिरवी रख लिया करता था। वाहनों की कागजातों की जांच हो रही है और गिरफ्तार शख्स सिराज सेख उर्फ रेहान के खिलाफ़ सूदखोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

ये खबर भी पढ़े…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular