Table of Contents
Dhanbad – लगातार जांच अभियान और छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है बावजूद इसके अवैध शराब की खेप अब भी पकड़ी जा रही है। बता दें कि Dhanbad loksabha Election धनबाद लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
छापेमारी में Dhanbad उत्पाद विभाग ने 100 लीटर महुआ चुलाई शराब व 2500 किलोग्राम जावा महुआ किया ज़ब्त
Dhanbad उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर थाना अन्तर्गत जगनखोचा ग्राम में अवैध महुआ शराब की भट्टी में छापामारी की है। इस दौरान करीब 100 लीटर महुआ चुलाई शराब और 2500 किलोग्राम जावा महुआ ज़ब्त किया है।
Dhanbad के जगनखोचा में नाले में छुपा कर रखा गया शराब
Dhanbad उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा जोरिया नदी के समीप नाले में ड्रम छुपा कर रखा गया था नाले में घुसकर शराब की बरामदगी की गई है।
संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई – Dhanbad उत्पाद विभाग
हालांकि यहाँ तीन लोगों द्वारा अवैध शराब बनाने की बातें सामने आ रही है वहीं छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर Dhanbad उत्पाद विभाग ने अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज करने की बात कही है।
ये भी पढ़े….
- 5वीं और 8वीं में फेल छात्रों को अब नहीं किया जाएगा प्रमोट : केंद्र सरकार ने खत्म किया ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’
- भारत में घुसे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार : कई भेजे गए सीमा पार
- Jamshedpur:अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पाद, औचक छापेमारी, दुकानदारों को सख्त चेतावनी, लगाया जुर्माना
- Jamshedpur:राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक, एलआरडीसी घाटशिला व 9 हल्का कर्मचारी को शो-कॉज, सीओ को निर्देश
- Railway News: दिल्ली में कोहरा बना मुसीबत, ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, कई ट्रेनें घंटों लेट