Table of Contents
Dhanbad के SNMMCH में भर्ती मरीज का इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने नर्स द्वारा इंजेक्शन देने के बाद मौत होने का लगाया आरोप
बता दें कि Dhanbad का SNMMCH आए दिन स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विवादों में घिरा रहा है। जबकि ताज़ा मामला सोमवार को SNMMCH अस्पताल में भर्ती मरीज मोतीलाल मांझी की मौत का है। परिजनों ने नर्स द्वारा इंजेक्शन देने के बाद मौत होने का आरोप लगाया है।
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इधर मरीज की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पेट फूलने की बीमारी को लेकर रविवार की रात मरीज को Dhanbad SNMMCH में कराया था एडमिट

परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि बाघमारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाले मरीज को Dhanbad के SNMMCH अस्पताल में परिजनों ने पेट फूलने की बीमारी को लेकर रविवार की रात एडमिट करवाया था। सोमवार सुबह वह ठीक था और घर जाने की जिद कर रहा था अचानक मरीज ने कुछ बेचैनी महसूस की जिसके बाद नर्स ने इंजेक्शन लगा दी।वहीं कोई हरकत नही होने से ईसीजी किया गया।जिसमें पता चला कि उनकी मौत हो गई।
परिजन कर रहें हैं जांच की मांग
परिजनों की माने तो मरीज को कोई बड़ी बीमारी नहीं थी। गलत या ओभर डोज इंजेक्शन देने के कारण मौत हुई है। डॉक्टर कह रहे हार्ड अटैक हुआ इस कारण मौत हुई। डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है। इसकी जाँच होनी चाहिये।
वही इस मामले में अस्पताल कर्मियों ने लापरवाही की बात को नकारते हुए ख़ुद को मीडिया से अलग रखा और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बहरहाल मामले की जांच के बाद ही सत्य से पर्दा उठेगा।
ये खबर भी पढ़े…
- धनबाद मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का 12वां दिन: स्टेशनों और कार्यालयों में चला विशेष सफाई अभियान
- बीजेपी-जदयू 101-101, लोजपा(रामविलास) 29 सीटों पर मैदान में — एनडीए ने विकास के रण में कसी कमर
- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर निगरानी के दिए सख्त निर्देश
- Bihar: सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन खींचतान जारी, जानिए क्या है दोनों तरफ का संभावित फार्मूला
- Bihar: कांग्रेस की 76 सीटों के दावे पर आरजेडी नेता का तंज, पूछा- क्या हारने के लिए इतनी सीटें?