Dhanbad पुलिस ने प्रिंस खान गैंग के दो गुर्गो को आर्म्स के साथ दबोचा : व्यवसायी से रंगदारी वसूलने की फिराक में कर रहे थे प्लान

0
907

Dhanbad में प्रिंस खान का आतंक कम होता नजर नहीं आ रहा है। लगातार कार्रवाई के बाद भी घटना सामने आ रही है। ताज़ा घटना Dhanbad का है जहाँ बीते दिन भूली ओवरब्रिज के नीचे से पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर Dhanbad पुलिस की छापेमारी टीम ने भूली ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ा

Dhanbad के बैंकमोड़ थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भूली ओवरब्रिज के नीचे हथियार एवं दो जिंदा गोली लिए घूम रहें दो अज्ञात व्यक्ति दानिश और संजू उर्फ़ राशिद को छापेमारी दल का गठन कर गिरफ्तार किया है। पकड़े व्यक्ति ने अपराध को स्वीकार किया है।

रंगदारी वसूलने के लिए व्यवसायी के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों अपराधी

Dhanbad - पुलिस ने आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार
Dhanbad – पुलिस ने आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

दोनों व्यक्ति ने बताया कि वह प्रिंस खान के गैंग से जुड़े हुए हैं उर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने हेतु एक बड़े व्यवसायी के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने दोनों व्यक्ति को पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रिंस खान का पहले भी धमकी भरा एक ऑडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि प्रिंस खान का पहले भी धमकी भरा एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रिंस खान ने विधायक सरयू राय एवं उनके करीबी व मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी थी। उस वक्त मामले में प्रिंस खान की धमकी के बाद रविवार को बरवाअड्डा थाना में कृष्ण अग्रवाल ने विधायक दुल्लू महतो के खिलाफ लिखित शिकायत भी की थी।

कृष्णा अग्रवाल ने जान से मारने की धमकी की कराई थी शिकायत दर्ज

कृष्णा अग्रवाल ने प्राथमिकी में जिक्र किया था कि सोशल मीडिया से पता चला कि भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार ढुलू महतो के इशारे पर कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने मुझे और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को जान से मारने की धमकी दी है। ढुलू महतो के इशारे पर प्रिंस खान या उसके गुर्गे मेरे साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसे लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही मुझे और मेरे स्वजनों को सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाए।