Dhanbad – दुकानदारों ने फिर किया अवैध अतिक्रमण : नगर निगम ने फिर कराया खाली

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके कई ऐसे दुकानदार है जो बार बार मना करने के बाद भी अवैध अतिक्रमण किये हुए हैं। इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर हीरापुर इलाके में अभियान चलाया है।

Dhanbad नगर निगम की रखी डस्टबिन हटा लगाए गए गुमटी जप्त

बता दें कि Dhanbad नगर निगम ने इस बार वैसे दुकानदारों को हटाया गया जो बार-बार मना करने के बावजूद भी सड़कों पर अतिक्रमण कर रखे थे।  जिसमें एसडीएम आवास के समीप फल दुकान के बगल में नगर निगम की डस्टबिन को हटाकर वहां पर गुमटी रख दिया था जिसे जप्त किया गया।

Dhanbad नगर निगम ने अतिक्रमण को कराया खाली
Dhanbad नगर निगम ने अतिक्रमण को कराया खाली

बुलडोजर चलाकर Dhanbad नगर निगम ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण को

वहीं दूसरी कार्रवाई मुख्तार चप्पल दुकान के पास हुई जहां पूर्व में भी अतिक्रमण हटाए गए थे और दुकानदार को हिदायत भी दि गई थी बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाई गई थी। अपर समाहर्ता के आवास की चारदीवारी के साथ ही एक और चारदीवारी खड़ी कर निर्माण कर लिए गए थे जिसके बाद आज Dhanbad निगम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।

Dhanbad नगर निगम ने अतिक्रमण को कराया खाली
Dhanbad नगर निगम ने अतिक्रमण को कराया खाली

इसके साथ ही साथ ही वहां पर नालियों की भी सफाई कराई गए ताकि नालियो पर हुए अतिक्रमण को मुक्त किया जा सके। कार्रवाई में इंस्पेक्टर अनिल कुमार,  टैक्स कलेक्टर रामकुमार सहित एनफोर्समेंट की टीम मौजूद थी

अवैध तरीके से अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं – इंस्पेक्टर अनिल कुमार

मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व में भी अतिक्रमण हटाए गए थे बावजूद कुछ दुकानदार द्वारा मनमानी की जा रही थी जिसके बाद आज कार्रवाई की गई है नालियों पर भी अतिक्रमण कर लिया जा रहा है लगातार इस तरह के अभियान जारी रहेंगे अवैध तरीके से अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....