Homeधनबादपांचवें दिन भी चला निगम का बुलडोजर, सड़क किनारे से हटाए गए...

पांचवें दिन भी चला निगम का बुलडोजर, सड़क किनारे से हटाए गए अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पांचवें दिन भी चला निगम का बुलडोजर: शुक्रवार को पांचवें दिन भी निगम ने हीरापुर सहित अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से बने दुकानों को ध्वस्त किया गया।

अवैध रूप से बने दुकानों को किया गया ध्वस्त

इस बार वैसे दुकानों को हटाया गया जिन्होंने बार-बार हिदायत देने के बावजूद भी दुकान नहीं हटाए थे ।इसमें एसडीएम आवास के समीप मंदिर जाने वाली रास्ते की दुकान एवं जिला परिषद के समीप की दुकानें शामिल है। हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान खुद हटाने शुरू कर दिए लेकिन जिन्होंने नहीं हटाया उनके दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया।
वहीं ,हीरापुर एसडीएम आवास का समय कई अस्थाई दुकानदार अवैध तरीके से नालियों के ऊपर भी अतिक्रमण कर रखे थे और छज्जे बाहर निकले हुए थे सभी को हटाते हुए नालियों की सफाई की गई। साथ ही स्कूल परिसर के बाहर भी कुछ दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा था उन्हें भी हटाई गई।
जिला परिषद के पास स्थित कई दुकानदार ऐसे थे जो मोहल्लत देने के बावजूद भी दुकान नहीं हटाए थे। उनके दुकानों के ऊपर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं नालियों पर चला रहे अवैध तरीके से कई होटल को भी तोड़ा गया ।

यह अभियान निरंतर रहेगी जारी: इंस्पेक्टर अनिल कुमार

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि हीरापुर हटिया में भी कई दुकानदार ऐसे थे जिन्होंने स्थाई निर्माण कर रखा था ।वहीं कुछ दुकानदार ऐसे थे जो नालियों के ऊपर भी अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। सभी को हटाया गया एवं हिदायत दी गई कि दोबारा लगाया तो कार्रवाई की जाएगी ।जिला परिषद के पास स्थित नालियों के ऊपर कई दुकानदारों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। पूर्व में भी हिदायत दी गई थी ।बावजूद लोगों ने खाली नहीं किया था। जिसके बाद आज बुलडोजर चलाया गया यहां पर नालियां जाम है नालियों की सफाई की जाएगी ताकि शहर वासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े साथ ही जाम की समस्या से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी।

फुटपाथ विक्रेता संघ ने किया समर्थन

वहीं फुटपाथ विक्रेता संघ के श्यामल चक्रवर्ती ने बताया कि कई दुकानें आवंटित होने के बावजूद भी लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था। निगम की यह कार्रवाई में उनका भी समर्थन है ।नालियों की सफाई भी होनी चाहिए साथ ही अवैध तरीका से कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। पूर्व में भी इन सब मामलों पर उन्होंने आवाज उठाया था और आगे भी उठाते रहेंगे फुटपाथ दुकानदारों की समस्या में वो खड़े रहेंगे।

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार निगम कर रही है कार्रवाई

बता दें कि सड़क किनारे अवैध तरीके से स्थाई निर्माण करने वाले दुकानदारों ने बिजली के तारों का भी ख्याल नहीं रखा है। कई जगह तारों के जंजाल है और जिस तरह से दुकाने कब्जा किया गया है ऐसे में कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। बिजली विभाग को भी इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है ।ताकि अप्रिय घटना ना घटे। निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है निगम का मुख्य उद्देश्य है कि सड़क किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण न हो और जाम की समस्या ना हो।

यह भी पढ़ें –

यहां पढ़े अन्‍य खबरें–

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Most Popular