Table of Contents
लगातार उत्पाद विभाग द्वारा Dhanbad जिले में अवैध और नकली शराब के खिलाफ अभियान जारी है और काफी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त भी किए जा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके छापेमारी के बाद कई जगहों से अवैध या नकली शराब की खेप मिल रही है।
Dhanbad उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा मे नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का किया उद्भेदन
बता दें कि शुक्रवार की अहले सुबह Dhanbad उत्पाद विभाग की टीम निरसा थाना क्षेत्र इलाके गोर्गा बस्ती में विकास सहनी के घर छापेमारी कर भारी मात्रा मे नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
जब्त की गई शराब की कीमत करीब 3 लाख
बाजार में इसकी कीमत ढाई से तीन लाख बताई जा रही है। बरामद शराब में मैकडॉवेल नंबर वन की 265 बोतल, B7 180 ML की 168 और 375 ML की 123 बोतल है
4 बार जेल जाने वाला विकास सहनी के घर अवैध शराब का कारोबार
सहायक आयुक्त उत्पाद संजय कुमार मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विकास सहनी अपने घर में अवैध शराब का कारोबार करता है और वो इसके पूर्व 4 बार जेल भी जा चुका है। शराब बनाने का स्प्रिट केमिकल,रैपर और बोतल सहित कई सामग्रियां पकड़ी गई है। बताया जाता है कि ऐसे ही नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो जाती है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा
स्थान बदलकर अवैध शराब कारोबार को देता है अंजाम
हालांकि छापेमारी की सूचना पाकर अभियुक्त मौके से फरार हो गया। हर बार स्थान बदलकर अभियुक्त द्वारा अवैध शराब का निर्माण किया जाता है। इस बार गरगा बस्ती बदन टुडू के आवास में अवैध रूप से शराब का निर्माण कर रहा था मकान मालिक बदन टुडू भी मौके से फरार था।
विकास साहनी के ऊपर CCA लगाने की अनुशंसा
इससे पूर्व की हुई छापामारी में उत्पाद विभाग द्वारा विकास साहनी के ऊपर सीसीए लगाने के अनुशंसा की गई थी एक बार फिर उत्पाद विभाग अभियुक्त के ऊपर CCA लगाने के अनुशंसा को लेकर पत्र प्रेषित करेगी और न्यायालय में आरोप पत्र शीघ्र प्रेषित किया जाएगा।