HomeELECTIONElection 2024: धनबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजर को...

Election 2024: धनबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजर को मिला प्रशिक्षण, सजग रहने की हिदायत

Election 2024: उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए न्यू टाउन हॉल में धनबाद विधानसभा के 458 मतदान केंद्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया।

डिजिटल डेस्क । धनबाद : इस अवसर पर उनको महिला, पुरुष, सीनियर सिटीजन, पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी), दृष्टिबाधित मतदाता, वोटर इनफॉरमेशन स्लिप, वोटर कार्ड के अलावा आयोग द्वारा प्रमाणित अन्य 12 दस्तावेज, मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, फर्नीचर, शेड, क्यू मैनेजमेंट, साइनेज लगाना, वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटना इत्यादि के बारे में जानकारियां दी गई।

वहीं धनबाद विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने कहा कि मतदान केंद्र में महिला, पुरुष एवं दिव्यांग व सीनियर सिटीजन मतदाताओं सहित तीन लाइन रहेगी। दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन मतदाताओं को अधिक देर तक लाइन में खड़ा नहीं करना है। बीएलओ को मतदान केन्द्र के बाहर रहकर कतार प्रबंधन में मतदाताओं को सहयोग प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने बीएलओ को स्वयं मतदाताओं के बीच वॉटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटने का निर्देश दिया।

मौके पर धनबाद विधानसभा के एआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, एईआरओ सह अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद पल्लवी सिन्हा, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, कुलदीप, कुमार वंदन सहित बीएलओ, सुपरवाइजर उपस्थित थे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular