डिजिटल डेस्क । धनबाद : Election 2024 लोकसभा चुनाव के सफल एवं त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिए जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारियों को 2 बैलट यूनिट कनेक्ट करने का प्रशिक्षण दिया।
इस क्रम में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया कि मतदान के लिए यदि 2 बैलट यूनिट मिलते हैं तो वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट से कैसे सभी मशीनों को आपस में कनेक्ट करना है। इसकी सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी मास्टर प्रशिक्षक पुष्कर चन्द्र झा एवं शिरोमणि दुबे के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण सत्र में सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, उमेश लाल, संजय कुमार, दिलीप कर्ण, राजकुमार वर्मा, अजीत सिंह, सुरेश कुमार, अनूप बाजपेयी, सियाराम सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad – दुकानदारों ने फिर किया अवैध अतिक्रमण : नगर निगम ने फिर कराया खाली
- झारखंड बोर्ड में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 90.31 प्रतिशत बच्चे दसवीं में पास
- Dhanbad Railway: मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चलाया गया टिकट जांच अभियान, कुल 1377 बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना
- Election 2024: धनबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजर को मिला प्रशिक्षण, साजक रहने की हिदायत
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।