HomeधनबादCyber Crime Dhanbad - साइबर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने...

Cyber Crime Dhanbad – साइबर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने घर से दबोचा

Cyber Crime की घटना धनबाद में बढ़ती जा रही है। विगत दिनों में पुलिस ने ऐसे गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा है। इसी क्रम में Dhanbad में साइबर ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Dhanbad – Cyber Crime अपराधी को पुलिस ने उसके घर से पकड़ा

बता दें की Dhanbad जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागसुमा गांव से बिक्रम कुमार दास को Cyber Crime साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देते उसके घर से दबोचा है।

Cyber Crime करने वाले अपराधी के पास से पांच मोबाईल एक लैपटॉप, पंद्रह हजार नगदी समेत कई सीम कार्ड बरामद

Dhanbad में Cyber crime में पकड़ा गया सामग्री
Dhanbad में Cyber crime में पकड़ा गया सामग्री

जानकारी के अनुसार बिक्रम कुमार दास द्वारा Dhanbad जिले के गोविंदपुर और निरसा क्षेत्र में Cyber Crime साइबर् ठगी का कार्य किया जाता था। पकड़े गये अपराधी के पास से पांच मोबाईल फोन एक लैपटॉप, पंद्रह हजार नगदी समेत क्ई सीम कार्ड बरामद किए गये है। वहीं पकड़े गये अपराधी के निशानदेही पर पुलिस और भी अपराधियों की तलाश में है।

गुप्त सुचना के आधार पर पकड़ाया Cyber अपराधी

इस बाबत Dhanbad Cyber साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि वरिय पुलिस अधिक्षक को गुप्त सुचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गयी हैं और Cyber Crime की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ा गया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular