Table of Contents
Dhanbad में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ-साथ साफ सफाई की भी व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किये जा रहें हैं।
Dhanbad में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदान केंद्र के समीप अस्थाई अतिक्रमण को हटाया
बता दें कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर Dhanbad जिला प्रशासन सजग है और लगातार लोगों से नियम का पालन करने के अपील भी की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को बरमसिया पुल के समीप मतदान केंद्र संख्या 124, 125 और 126 के आसपास अस्थाई अतिक्रमण को धनबाद अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर की देखरेख में हटाया गया।
मजिस्ट्रेट और धनबाद थाना की पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया अवैध अतिक्रमण
मतदान केंद्र के आसपास अस्थाई संरचना बनाकर गाय बांध दिए गए थे और अगल-बगल कुछ सामग्रियां रख दी गई थी सभी को वहां से हटाया गया। अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान मजिस्ट्रेट और धनबाद थाना की पुलिस मौके पर मौजूद थी।
मतदान केंद्रों के आसपास किसी भी तरह के अस्थाई निर्माण वर्जित
जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 124, 125 और 126 सही है लेकिन उसके आसपास अस्थाई संरचना बना लिए गए थे जिसे हटाया गया है लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से मतदान केंद्रों के आसपास किसी भी तरह के अस्थाई निर्माण वर्जित है।