HomeJharkhand NewsDhanbad में BJP vs कांग्रेस का सियासी संग्राम : ढुलू महतो 30...

Dhanbad में BJP vs कांग्रेस का सियासी संग्राम : ढुलू महतो 30 अप्रैल को तो अनुपमा सिंह 1 मई को करेंगी नामांकन

Dhanbad में लोकसभा चुनाव का अब सियासी पारा बढ़ने वाला है। यानी 2024 में आखिर वो घड़ी आ ही गई जब सियासी गहमाग़हमी के बीच Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगी।

Dhanbad जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी : 29 अप्रैल से नामांकन शुरू

बता दें कि Dhanbad में 29 अप्रैल सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जिला प्रशासन ने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है। जबकि इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगी।

Dhanbad ढुलू महतो 30 अप्रैल को तो अनुपमा 1 मई को करेंगे नामांकन

Dhanbad स्व BJP प्रत्याशी ढुलू महतो
Dhanbad स्व BJP प्रत्याशी ढुलू महतो

जानकारी दे दें कि BJP प्रत्याशी ढुलू महतो Dhanbad सीट से 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह 1 मई को नामांकन पत्र भरेगी। वहीं 1 मई को ही मासस प्रत्याशी भी नामांकन पर्चा भरेंगे।

ढुलू के नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व बाबूलाल मरांडी रहेंगे मौजूद

Dhanbad BJP प्रत्याशी ढुलू महतो 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे। वहीं इसके बाद उसी दिन रणधीर वर्मा स्टेडियम में जनसभा भी आयोजन की जाएगी। लिहाजा Dhanbad में BJP अपना प्रचार को इसी दिन से और तेज धार देगी।

Dhanbad से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के नामांकन में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित अन्य रहेंगे मौजूद

Dhanbad से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह
Dhanbad से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह

वहीं Dhanbad से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह 1 मई को नामांकन दाखिल करेंगी जिसमें इंडी गठबंधन के सभी घटक दल के कार्यकर्ता जुटेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

नामांकन की पूरी प्रक्रिया की कराई जाएगी वीडियो ग्राफी

Dhanbad में नामांकन प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी के निगरानी में होगी। प्रत्याशियों के आने से लेकर निर्वाचन पदाधिकारी के चेंबर में प्रवेश करने तक सीसीटीवी से निगरानी होती रहेगी। इसके अलावा नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी।

Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 लोगों को ही प्रवेश

Dhanbad जिले में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। 6 मई तक नामांकन किया जा सकता है। बता दें कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। वहीं मुख्य द्वार से प्रत्याशियों के समर्थकों के आने पर रोक रहेगी। जबकि मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक की जरूरत होगी। नामांकन परिसर के 500 मीटर के दायरे में नारेबाजी पर भी रोक लगा दी है। परिसर में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular