HomeJharkhand NewsDhanbad- एम्स, एयरपोर्ट, ट्रेन का मुद्दा लेकर  धनबादवासियों को लुभाने निकली अनुपमा...

Dhanbad- एम्स, एयरपोर्ट, ट्रेन का मुद्दा लेकर  धनबादवासियों को लुभाने निकली अनुपमा : शहर से गांव तक दे रही 24 घंटा सेवा की गारंटी

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा सिंह लगातार संसदीय क्षेत्र का भ्रमण कर धनबादवासियों का समर्थन जुटाने में लगी है। बता दें कि महागठबंधन की Dhanbad का यह संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के खाते में है जहाँ अनुपमा सिंह दौरा कर जनसमर्थन जुटा रही है।

जनता को लुभाने के लिए निकली अनुपमा

सोमवार को Dhanbad लोकसभा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का सघन जनसम्पर्क अभियान मटकुरिया धनबाद विधानसभा के धनबाद प्रखंड के प्रभु महतो चौक एवं पुटकी पुल के क्षेत्र में भगवान बस्ती कासिया तन बस्ती में चलाया गया जबकि इस दौरान नुक्कड़ सभा के माध्यम भी अनुपमा ने जनता को लुभाने का प्रयास किया।

Dhanbad में जनसम्पर्क करती अनुपमा सिंह
Dhanbad में जनसम्पर्क करती अनुपमा सिंह

मटकुरिया गोलीकांड पर भाजपा को घेरा

वहीं मटकुरिया गोलीकांड में शाहिद हुए विकास सिंह संजय रवानी, संजय पासवान दिनेश हाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 2011 में अर्जुन मुंडा भाजपा के शासनकाल में अतिक्रमण की आड़ में बर्बरता पूर्वक बिना विस्थापन पुनर्वास के भूली एवं कोल बोर्ड के लोगों पर कहर बरपाया गया यह इतिहास धनबाद की जनता भूल नहीं सकती। यही है भाजपा के शासनकाल का चाल चरित्र और चेहरा। कांग्रेस पार्टी एवं अन्य दलों के लोगों ने शांति पूर्ण तरीके से इस अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए सड़कों पर बैठकर आंदोलन का रूख तैयार किया गया था जिसे तानाशाही अर्जुन मुंडा की सरकार ने कुचलना का काम किया था और फर्जी मुकदमे दर्ज कर फंसाया गया था।

हाथ बदलेगा हालत!

जनसम्पर्क अभियान के दौरान अनुपमा ने कहा कांग्रेस हमेशा ही आम दबे कुचले लोगों के साथ खड़ी रहती आई है इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उक्त शहीद परिवारों को कोई भी उचित मुआवजा या नौकरी नहीं दिलाई गई। हाथ बदलेगा हालत! अब होगा धनबाद की जनता के साथ न्याय।

24 घंटे Dhanbad शहर में रहकर सेवा निभाऊंगी यह मेरी गारंटी है

जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा में सम्मिलित होकर भ्रष्ट मोदी सरकार की भ्रष्ट नीतियों से अवगत कराया और इंडिया महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। इस बाबत अनुपमा ने कहा एक तरफ 50 आपराधिक मामलों की परकाष्ठा वाले प्रत्याशी है ती दूसरी तरफ शिक्षित बेटी आप लोगों के समक्ष खड़ी है। जिसके पास धनबाद को बेहतर बनाने के लिए उनकी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने के लिए विजन है 24 घंटे धनबाद शहर में रहकर सेवा निभाऊंगी यह मेरी गारंटी है।

एम्स का मुद्दा, एयरपोर्ट का मुद्दा हो ट्रेन का मुद्दा हर समस्याओं को लेकर लोकसभा में प्रखरता से आवाज उठाऊंगी

Dhanbad की समस्याओं को लेकर लोकसभा में प्रखरता से आवाज उठाऊंगी चाहे वह एम्स का मुद्दा हो एयरपोर्ट का मुद्दा हो ट्रेन का मुद्दा हो। बहुत लूट खसोट धनबाद जिला का कर लिया गया अब नहीं करने दिया जाएगा। इसलिए आने वाले चुनाव में आप सोच समझकर तरक्की को चुने कांग्रेस को चुने।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular