HomeJharkhand NewsDhanbad के गोल्फ ग्राउंड में हजारों युवा मतदाताओं ने मतदान की ली...

Dhanbad के गोल्फ ग्राउंड में हजारों युवा मतदाताओं ने मतदान की ली शपथ

Dhanbad के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित आईपीएल के लाइव प्रसारण के दौरान स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हजारों युवा मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया।

निर्वाचन में अपनी भूमिका निर्वहन करने हेतु किया प्रेरित

इस दौरान शपथ ग्रहण करवाते हुए निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अचून्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया गया।

Dhanbad के गोल्फ ग्राउंड में शपथ लेते मतदाता
Dhanbad के गोल्फ ग्राउंड में शपथ लेते मतदाता

Dhanbad में होने वाले 25 मई को लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी कर सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करें

Dhanbad नगर आयुक्त ने 25 मई को धनबाद लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया।

मौके पर सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विनीता कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular