Table of Contents
Dhanbad में लगातार अवैध खनिज संपदा की धड़पकड़ के बावजूद अवैध कोयला मिलने की खबर सामने आ रही है। ताज़ा मामला धैया का है जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के धैया में कई बोरा अवैध कोयला और वाहन पकड़ा गया।
50 बोरा अवैध कोयला लदा एक वाहन सहित 2 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार धैया में करीब 50 बोरा अवैध कोयला लदा एक पिकअप बोलेरो और 2 मोटरसाइकिल को ज़ब्त किया गया है। वही 2 व्यक्ति को पकड़ा गया है जबकि इस दौरान एक भागने में सफल रहा।
Dhanbad थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की
बता दें कि अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार की दोपहर Dhanbad थाना प्रभारी चिरंजीव कुमार ने धैया इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।
Dhanbad -बोलेरो पर लदे थे 15 बोरा कोयला : दौड़ाकर वाहन को पकड़ा
इस दौरान Dhanbad के धैया खटाल के पास अवैध रूप से रखे करीब 35 बोरा कोयला ज़ब्त किया गया वही 15 बोरा के करीब बोलेरो पर कोयला लदे थे, कार्रवाई होता देख धंधेबाज बोलेरो लेकर भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया है भागने के क्रम में बोलेरो सामने चारदीवारी में टक्कर मार दी इस दौरान 2 लोगों को पकड़ा गया है।
मोटरसाइकिल से कोयला ढोकर बोलेरो से दूसरे जगह भेजा जाता था
मोटरसाइकिल से कोयला को ढोकर एक स्थान पर रखा जाता था और फिर उसे बोलेरो में लोड कर गंतव्य जगह भेज दिया जाता था अभियान के क्रम में दो मोटरसाइकिल को भी पकड़ा गया है वही गड्ढे में फंसी बोलेरो को क्रेन से निकालने का प्रयास किया जा रहा था जिसके बाद वाहन सहित कोयले को धनबाद थाना लाया जाएगा।
ये भी पढ़े….
- PV Sindhu Marriage: पीवी सिंधू ने रचाई शादी, उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ बंधीं सात फेरों के बंधन में
- दावोस में WEF की वार्षिक बैठक जनवरी 2025 में : भारतीय नेताओं और उद्योगपतियों सहित करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी