डिजिटल डेस्क । धनबाद : Dhanbad LokSabha लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में नामांकन का क्रम जारी है। 29 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं तीन लोगों ने पर्चा भी खरीदा।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ढुलू महतो नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पहले व्यक्ति रहे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत धनबाद के वर्तमान सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहे। उनके बाद निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम प्रकाश पासवान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि उनके नामांकन पत्र में कई गड़बड़ियां पाई गईं। बिना प्रस्तावक ही वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला व अन्य लोग मौजूद थे।
Dhanbad LokSabha: दो उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन पत्र:
इसके साथ ही, लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि इन तीनों ने 25 हजार रुपये का भुगतान कर पर्चा खरीदा है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री कार्यालय अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट में की जा रही है। बिक्री काउंटर पर जिला पंचायती राज विभाग के प्रधान सहायक रमेश कुमार तिवारी, शंभु महतो, और नंदलाल चौहान मौजूद थे।
आज अनुपमा सिंह करेंगी नामांकन:
आइएनडीआइए की प्रत्याशी अनुपमा सिंह बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान राज्य सरकार के कई मंत्रियों व विधायकों के भी पहुंचने की संभावना है। नामांकन के बाद सभा भी आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि धनबाद लोकसभा सीट के लिए छह मई तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand -सनातन को जानने 20 जापानी शिवभक्तों की टोली पहुंची देवघर बाबा बैधनाथ धाम
- बिद्युत बरण महतो ने बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर से दाखिल किया नामांकन
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।