HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Dhanbad में रविवार को Food Feast का उठाए लुत्फ़ : गोल्फ ग्राउंड...

Dhanbad में रविवार को Food Feast का उठाए लुत्फ़ : गोल्फ ग्राउंड में लज़ीज़ व्यंजन के साथ मनोरंजन और बच्चों के लिए खेलकूद भी

Dhanbad जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले में तरह तरह के आयोजन किये जा रहें हैं। बीते दिन ही जिला प्रशासन द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया था वहीं अब आगामी रविवार 5 मई को Food Feast का आयोजन किया जाएगा।

Dhanbad के गोल्फ ग्राउंड में 5 मई को  Food Feast कार्यक्रम का आयोजन : संध्या 6 बजे से रात्रि 10 तक

Dhanbad Golf Ground
Dhanbad Golf Ground

बता दें कि Dhanbad लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से गोल्फ ग्राउंड में 5 मई को  Food Feast कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम संध्या 6 बजे से रात्रि 10 तक चलेगी। जिसमें परिजनों के साथ मेले में आकर स्वादिष्ट व्यंजन और नृत्य का आनंद उठा सकते हैं

छऊ नृत्य और सोलो डांस इत्यादि सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें छऊ नृत्य, सोलो डांस, संथाली नृत्य, रंगोली कार्यक्रम इत्यादि सम्मिलित है। इस दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस जंपिंग सहित कई तरह के झूले भी लगाए जाएंगे जहां भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Dhanbad के विभिन्न होटल और रेस्टुरेंट परोसेंगे लज़ीज़ व्यंजन

वहीं Dhanbad के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित किये जा रहें इस Food Feast में Dhanbad के विभिन्न होटलों और रेस्टुरेंट भी अपने अपने स्टॉल लगाएंगे जहाँ विभिन्न तरह के लज़ीज़ व्यंजनों का आप अपने परिवार के साथ लुत्फ़ उठा सकते हैं।

लज़ीज़ खाना के साथ मनोरंजन और बच्चों के लिए खेलकूद भी

यहाँ कई तरह के सामग्रीयों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे जहाँ आपको बाजार शुल्क से कम दरो पर सामान उपलब्ध रहेगा। यानी लज़ीज़ खाना भी और मनोरंजन भी। वहीं इसी के साथ इस Food Feast कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई तरह के खेलकूद के आयोजन भी किये गए हैं जहाँ पूरा परिवार एक छत के नीचे एन्जॉय कर सकते हैं वो भी कम शुल्क पर।

Dhanbad नगर आयुक्त ने बताया मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करना उद्देश्य – एंट्री निःशुल्क

इस बाबत Dhanbad नगर आयुक्त ने बताया कि मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य Food Feast का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ एंट्री बिल्कुल फ्री है। यानी निःशुल्क है जहाँ पूरे परिवार के साथ आनंद उठा सकते हैं साथ ही मतदान हेतु जागरूक भी किया जाएगा।

गोल्फ ग्राउंड में Food Feast के साथ उठाए Fun with sunday का फुल एन्जॉय

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के तरफ से Dhanbad में मतदान हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई आयोजन लगातार किये जा रहें हैं। इसी क्रम में रविवार 5 मई को भी गोल्फ ग्राउंड में Food Feast का आयोजन किया गया हैं जहाँ परिवार और बच्चों के साथ Fun with sunday का फुल एन्जॉय ले सकते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular