डिजिटल डेस्क । धनबाद: Dhanbad LokSabha जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में समर्पित कला मंच द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 हेतु निर्मित खोरठा मतदान गीत को लॉन्च किया।
खोरठा मतदान गीत के प्रस्तुतकर्ता हारूण रशीद ने बताया कि पांच बछरे आवेय परब महान, देशेक हित खातिर छोड़ा सब काम, चला चला साथी चला हो करे मतदान गीत मतदाता जागरूकता के तहत, मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए गीत लॉन्च किया गया हैं। ये गीत लोगों को उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बनाए गए हैं।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, सुनिल कुमार सिंह, गायक हारुण रशीद, गीतकार सतीश सिन्हा, समर्पित कला मंच के अमन सिद्दकी एवं बेलाल अहमद मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad LokSabha: लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो-चंदनकियारी के दौरे पर निकले सामान्य व व्यय प्रेक्षक, डिस्पैच सेंटर के साथ चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण
- Jharkhand -मुश्किल में फंसे आलमगीर आलम : कैशकांड के बाद से कांग्रेस बनाने लगी दूरी : चुनावी सभा में भी नहीं दिखें मंत्री
- Dhanbad विधानसभा के वल्नरेबल मतदान केंद्रों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
- Railway -Dhanbad मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 11 लाख रूपये वसूला जुर्माना
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।