HomeधनबादDhanbad-रात के अंधेरे में अवैध कोयले का कारोबार करते धाराएं 6 वाहन...

Dhanbad-रात के अंधेरे में अवैध कोयले का कारोबार करते धाराएं 6 वाहन : मालिक, चालक, उपचालक सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज

Dhanbad जिले में अवैध कोयले के कारोबार का काला खेल फिर से शुरू हो गया है। Dhanbad जिला प्रशासन एवं खनन विभाग की लगातार कार्रवाई से जिले में कोयले के अवैध खनन, भंडारण एवं तस्करी पर बहुद हद तक लगाम लग चूका था पर एक बार फिर जिले में अवैध कोयला लदे वाहनों की धमक देखने को मिल रही है।

Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने चलाया औचक जांच अभियान

जानकारी दे दें कि Dhanbad उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात लगभग 1:30 बजे के आसपास कतरास थाना क्षेत्र के काको चौक के पास खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में औचक जांच अभियान चलाया।

जांच में 6 वाहनों को अवैध रूप से कोयला का परिवहन करते पकड़ा गया

इस संबंध में खान निरीक्षक ने बताया कि औचक जांच अभियान के दौरान कोयला लदे 6 वाहनों को अवैध रूप से कोयला का परिवहन करते पाया गया। सभी वाहनों को जब्त कर कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

Dhanbad में पकड़े गए अवैध कोयला लदे 6 वाहन
Dhanbad में पकड़े गए अवैध कोयला लदे 6 वाहन

जब्त वाहनों में JH09B D3255, JH10C U3692, JH09B D9138, JH09BE 6562,  शामिल है। वाहनों में धनबाद और बोकारो के रजिस्टर्ड वाहन है।

आगे भी जारी रहेगा छापामारी अभियान

इस बाबत खान निरीक्षक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनीज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।

वाहन के मालिक, चालक, उपचालक सहित संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बता दें कि पकड़े गए सभी वाहनों में करीब 30-30 टन अवैध कोयला लदे होने की सूचना है। वहीं पकड़े गए सभी वाहनो के मालिक, चालक, उपचालक सहित इसमें संलिप्त तमाम कोयला तस्करो के ख़िलाफ खनन विभाग के द्वारा कतरास थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Also Read…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular