Table of Contents
Dhanbad में अवैध बालू के कारोबार के साथ कोयले का कारोबार भी धड़ल्ले से जारी है। लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई के बावजूद कोयले की तस्करी खुलेआम की जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा धड़पकड़ में कई वाहन और अवैध कोयला जब्त भी किया जा रहा है। वहीं एक बार फिर पुलिस को कोयले के कारोबार के खिलाफ जारी मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Dhanbad में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदा दो हाइवा वाहन को जब्त
Dhanbad वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) हृदीप जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धनबाद थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप से अवैध कोयला लदा दो हाइवा वाहन को जब्त किया है।
दोनों वाहन से करीब 40 टन अवैध कोयले भी जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) दीपक कुमार के नेतृत्व में धनबाद थाना व बैंकमोड़ थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात धनबाद थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप से अवैध कोयला लोड दो हाइवा को जब्त किया। दोनों गाड़ी से करीब 40 टन अवैध कोयले को भी जब्त किया गया है।
एना कोलयरी से अवैध तरीके से कोयले का उठाव कर गोविंदपुर भेजनें की योजना
जांच के क्रम में यह बातें सामने आई है कि अशोक सिंह और पिंटू सिंह द्वारा झरिया के एना कोलयरी से अवैध तरीके से कोयले का उठाव कर बैंक मोड़ के रास्ते गोविंदपुर भेजा जा रहा था जहाँ कोयले को खपाने की योजना थी।
मौके से तीन गिरफ्तार : भेजा गया जेल
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गोविन्द कर्माकर, संतोष भुइयाँ व नारायण बाउरी शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य अभियुक्त अशोक सिंह व पिंटू सिंह की तलाश जारी है। फिलहाल हाईवे को थाने में जब्त कर थाने लाया गया है और पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) दीपक कुमार, पुलिस निरीक्षक धनबाद थाना प्रमोद पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक बैंक मोड़ थाना वकार हुसैन समेत अन्य जवान शामिल थे।