HomeDhanbadRailwayRailway News: बोकारो गोमो गया के रास्ते 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों...

Railway News: बोकारो गोमो गया के रास्ते 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का किया गया परिचालन, यहां देखें पूरी लिस्ट

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Railway News Diploma-Certificate entrance competitive Examination (PE/PM/PMM)-2024 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पटना-रांची एवं पटना-टाटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा:

गाड़ी सं. 08639/08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (बोकारो-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी सं. 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.06.2024 को रांची से 14.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 23.06.2024 को पटना से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी। इस स्पेशल में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 04 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मूरी स्टेशनों पर रूकेगी।

गाड़ी सं. 08109/08110 टाटा-पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल (पुरूलिया-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी सं. 08109 टाटा-पटना परीक्षा स्पेशल दिनांक 22.06.2024 को टाटा से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08110 पटना-टाटा परीक्षा स्पेशल 23.06.2024 को पटना से 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, महूदा, भोजूडीह, पुरूलिया एवं चांडिल स्टेशनों पर रूकेगी।

(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular