Homeधनबादबेटी ने बाप पर सौतेली बहन से गलत हरकत करने का लगाया...

बेटी ने बाप पर सौतेली बहन से गलत हरकत करने का लगाया आरोप : CWC ने झरिया पुलिस को दिया कार्रवाई के निर्देश

रिश्तों की मर्यादा उस समय तार तार हो जाती है जब अपनों की आँखों में शर्म और सही गलत नहीं देखी जाती है। ऐसा ही एक मर्यादित रिश्ते पर बेटी ने ही अपने बाप पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। मामला झरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झरिया स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली तेरह वर्षीय छात्रा ने अपने ही पिता के ख़िलाफ़ उसकी सौतेली बहन के साथ ग़लत हरकत करने का आरोप लगाया है।

इस सन्दर्भ में छात्रा ने कहा कि उसकी माँ नहीं है। जबकि उसके पिता ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है जिसकी पहले से एक बेटी है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके पिता उसकी सौतेली बहन से ग़लत हरकत करते हैं।
इस दौरान बच्ची काफ़ी डरी सहमी सी है।

सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्प लाइन (CWC) की पूजा कुमारी व काउंसलिंग एक्सपर्ट लखी कुमारी भी स्कूल पहुँची तथा बच्चियों से बातचीत की। इस दौरान काफ़ी देर तक स्कूल में गहमागहमी रही।

वहीं CWC के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने झरिया पुलिस को तुरंत एक्शन लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा है। फ़िलहाल बालिका को बालिका गृह में आवासित किया गया है। दूसरी बच्ची को उसकी माँ ले गई है। कल दोनों बच्चियों से बात कर सीडब्लूसी निर्णय लेगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular