जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा कोविड 19 जांच शिविरों का निरीक्षण किया गया। जांच शिविर में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता व नगर प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिला द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्रतिदिन पूर्ण किया जाए व शिविर में मास्क पहन कर नहीं रहने वाले लोगों को पकड़कर जांच करवाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग अति आवश्यक है। आज कुल 300 लोगों की जांच की गई जिसमें एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार सहायक अभियंता संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।