Homeदेशकोरोना अपडेट - कुछ दिनों से 40 हजार से ज्यादा आ रहें...

कोरोना अपडेट – कुछ दिनों से 40 हजार से ज्यादा आ रहें हैं कोरोना के मामले : पिछले 24 घंटे में आए 41,506 नए मामले

मिरर मीडिया : देश में कोरोना के आंकड़े अभीतक जिस तरह सामने आ रहे है इससे साफ है कि वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। आपको बता दें कि इधर कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा कोरोना से के मामले देशभर से आ रहें हैं। वहीं बात बीते दिन की करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,506 नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि 895 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले शुक्रवार को 42,766 नए केस आए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में 4 लाख 54 हजार 118 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4 लाख 8 हजार 40 मौतें हुई हैं। अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 75 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। सनद रहर कि इस कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 8 लाख 37 हजार 222 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular