जमशेदपुर ग्रैजुएट कॉलेज की छात्रा सारा शमीम पेंटिंग में अव्वल

Anupam Kumar
1 Min Read

जमशेदपुर । साकची ग्रेजुएट कॉलेज की स्नातक की छात्रा सारा शमीम ने मदुरई की ऑनलाइन मेनोरा फेस्ट में पुरस्कार जीता है। मेरी खिड़की से बाहर का नजारा (View from my window) शीर्षक पेंटिंग में देशभर के युवा चित्रकारों ने हिस्सा लिया। इसमें सारा शमीम ने मशहूर चित्रकार विन्सेंट वैन गो की चर्चित कलाकृति पर आधारित पेंटिंग भेजी थी। सारा को इनाम में मेनोराह स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से चित्रकारी सामग्री मिली। सारा ने बताया कि वह दूसरी कक्षा से ही चित्रकारी सीख रही हैं। सारा शमीम अब तक गुरुनानक देवजी, मदर टेरेसा, दिलीप कुमार, हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट, सेलेना गोम्ज, इकरा अजीज, मंडाला आर्ट, छठ, दीपावली पर काफी पेंटिंग बनाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *