बलियापुर। अंचल अधिकारी बलियापुर ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कड़ा रुख अपनाते हुए बलियापुर चौक पर व्याप्त अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर 2024 से चौक के विभिन्न भू-खण्डों की मापी शुरू होगी। इस संबंध में आम-ईश्तेहार जारी कर दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को सूचित कर दिया गया है।
सड़क जाम से हो रही हैं परेशानी, हटेंगे अवैध कब्जे
अंचल अधिकारी ने बताया कि चौक पर अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर, बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस के लिए यह जाम घातक साबित हो सकता है।
अधिकारी ने सभी दुकानदारों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वेच्छा से अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में प्रशासन को बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ेगी।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में आने वाले खर्च की वसूली भी संबंधित अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। इसके अलावा, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की मांग थाना प्रभारी से की गई है।
प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग कर बलियापुर को जाममुक्त बनाने में योगदान दें।