रेलवे ने जाड़े के मौसम में होने वाले कुहासा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया। इस दौरान झारखंड से खुलने या गुजरनेवाली ट्रेनें भी शामिल हैं। वही उसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे नें अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक 6 ट्रेनों को रद्द किया है। जबकि एक ट्रेन कें परिचालन की अवधी में कमी की हैं।दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक रद्द होने वाली ट्रेनों टाटा हो कर गुजरने वाली संतरागाछी – आनन्द विहार –संतरागाछी एक्सप्रेस और टाटा –अम़ृतसर एक्सप्रेस दोनो दिशाओ में रद्द किया गया है। इसके अलावे हटिया से खुलने वाली हटिया-आनन्द विहार एक्सप्रेस भी दोनों दिशाओ मे रद्द रहेगी। वही पटना –रांची –पटना एक्सप्रेस हर शुक्रवार को रद्द रहेगा।