Home#26 जनवरीनई दिल्लीदेशभर में मौसम का उलटफेर, कहीं लू तो कहीं बर्फबारी, कई राज्यों...

देशभर में मौसम का उलटफेर, कहीं लू तो कहीं बर्फबारी, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। इस समय देशभर में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। जहां गुजरात के कुछ इलाकों में तेज गर्मी और लू चल रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है।

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 12 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में असर दिख सकता है।

राजकोट में सबसे ज्यादा गर्मी, कई राज्यों में हीटवेव का खतरा

बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, असम और केरल में भी अच्छी बारिश हुई है। दूसरी ओर, सौराष्ट्र और कच्छ के कई इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है।

राजकोट में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई, जहां तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 12 मार्च के बीच गुजरात में, 11 व 12 मार्च को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में, 11 से 13 मार्च के दौरान विदर्भ में और 13 व 14 मार्च को ओडिशा में लू चलने की आशंका है।

राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, कई इलाकों में बारिश के संकेत

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय पश्चिमी ईरान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में दिखेगा। इसके अलावा, राजस्थान, असम और हिंद महासागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है।

10 से 16 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 12 से 15 मार्च के बीच बारिश हो सकती है। हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, लेकिन उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 11 मार्च को तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बादल जमकर बरस सकते हैं।

उत्तर भारत की बात करें तो, 13 और 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। इन राज्यों में आंधी, बिजली गिरने और बादल गरजने की भी संभावना जताई गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular