कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन
उपायुक्त ने कालीमाटी पंचायत मे आयोजित शिविर में लिया भाग
मानसिक दिव्यांग को 10 मिनट मे मिला राशन कार्ड
दिव्यांग को ऑन स्पॉट मिली ट्राई साइकिल
शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा
कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित
मिरर मीडिया : 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है। सोमवार को जिले के 6 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा एग्यारकुण्ड प्रखंड के कालीमाटी पंचायत मे विधायक निरसा अपर्णा सेनगुप्ता, निरसा प्रखंड के मदनपुर पंचायत मे उप विकास आयुक्त, कलियासोल प्रखंड के जामकुदर पंचायत मे जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं धनबाद सदर प्रखंड के सियालगुदडी पंचायत मे जिला परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
एग्यारकुंड प्रखंड के कालीमाटी पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आम नागरिकों को कई कार्यो के लिए प्रखंड एवं जिला स्तरीय कार्यालय जाना पड़ता था। राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में अब आपके पंचायत में आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित की जा रही है। जहां सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। संबंधित स्टालों में योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन एवं गड़बड़ी की शिकायत की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि शिविर में आए हुए कई लोग आवेदन की प्रक्रिया को नहीं समझते हैं। साथ ही कई ऐसे व्यक्ति भी हैं, जिन्हें लिखना पढ़ना नहीं आता है। उनकी सहायता हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक हेल्प डेस्क लगाया गया है। जहां वह अपना आवेदन लिखवा सकते हैं तथा स्थानीय भाषा में सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक आम नागरिकों को बताया।
शिविर मे उपायुक्त ने स्कूली बच्चों के साथ सीधा वार्तालाप किया। उन्होंने उनसे तथा उनके अभिभावकों से पोशाक एवं छात्रवृति की राशि सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध मे विस्तार से जाना। साथ ही सभी बच्चों को अपना भविष्य सँवारने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
उपायुक्त ने किया स्टाल का निरीक्षण
एग्यारकुंड प्रखंड के कालीमाटी पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान उपायुक्त ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर कर्मियों एवं उपस्थित लाभुकों के साथ सीधा संवाद किया। लोगों की समस्याओं को जाना एवं उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
उपायुक्त के निर्देश पर दिव्यांग को मिला 10 मिनट मे राशन कार्ड
कार्यक्रम के दौरान एग्यारकुंड की 39 वर्षीय सुमिता माजी की वृद्ध माता ने उपायुक्त को बताया कि उनकी पुत्री बचपन से ही मानसिक दिव्यांग है। दो-तीन वर्षों से निरंतर प्रयास करने के बावजूद भी अब तक उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब उनका राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। जिसके उपरांत *मात्र 10 मिनट में उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया गया।* इस हेतु सुमिता माजी की माताजी ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
शिविर में पहुंचाया पड़ोसियों ने खाट पर लादकर, गए ट्राई साईकल पर
एग्यारकुंड प्रखंड के कालीमाटी पंचायत के *बिमल राय बचपन से ही दिव्यांग है। शिविर में आने पर उन्हें ट्राई साइकिल प्रदान की गई।* जिसके उपरांत उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता के साथ बताया कि वह घूम-घूमकर मनिहारी का कार्य करना चाहते थे लेकिन सक्षम नहीं थे। क्योंकि वह चल नहीं पाते थे। कई बार आवेदन देने के उपरांत भी आज तक एक बैसाखी भी प्राप्त नहीं हुई थी। वह अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं एवं ट्राई साइकिल खरीदने के बाद सोच भी नहीं सकते थे। आज शिविर में आने पर उन्हे ट्राई साइकिल प्रदान की गई। *अब वह अपने समर्थ के अनुसार कोई व्यवसाय कर सकेंगे* तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को अनेक अनेक धन्यवाद दिया।
सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
सोमवार के कार्यक्रम के दौरान *सभी शिविरों के माध्यम से कुल 4949 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।* जिसमे धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 23 एवं 24 से 297, एग्यारकुण्ड प्रखंड के कालीमाटी पंचायत से 1161, गोविंदपुर प्रखंड के बरवा पूर्व पंचायत से 403, धनबाद सदर प्रखंड के सियालगुदडी पंचायत से 765, टुंडी प्रखंड के मनियाडीह पंचायत से 686, कलियासोल प्रखंड के जामकुदर पंचायत से 289 एवं निरसा प्रखंड के मदनपुर पंचायत से 1348 आवेदन प्राप्त किए गए।
सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपर्वाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।