मिरर मीडिया : लगातार धनबाद में चोरी की घटना सामने आ रही है। आलम ये है कि चोर मस्त और पुलिस पस्त नज़र आ रही है। आपको बता दें कि फिर चोरी का मामला नया बाजार गया पुल के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद स्थित सुभान अपार्टमेंट नया बाजार गया पुल के निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप प्रबंधक वसीम अहमद के फ्लैट नंबर 208 में चोरों ने हाथ साफ किया है। बता दें कि उनका कमरा फ्लैट के सेकंड फ्लोर में है।
करीब दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच दरवाजे का ताला को तोड़कर चोरों ने उनके घर से सोने की कान की बाली, सोने की नोज पिन, सोने की लॉकेट एवं नगद 25 से 30 हजार रूपये सहित कार की चाबी भी अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि फ्लैट के बगल में रहने वाले भी अपने कार्यालय में गए हुए थे जब वे कार्यालय से 4 बजे अपने आवास पर आए तो उन्होंने ताला टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना पड़ोसीयों ने बैंक मोड़ थाना एवं 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी।
वहीं उप प्रबंधक वसीम अहमद ने लिखित रूप में चोरी की शिकायत बैंक मोड़ थाना में दर्ज कराया। हालांकि इस तरह कि ये घटना आम हो गई है। कल ही गणपति अपार्टमेंट में भी इसी तरह की चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपए की सामान चोरी की थी। अब देखना ये है कि पुलिस इस तरह की चोरी की घटना पर किस तरह लगाम लगाती है।