धनबाद: जल संरक्षण पर नीति आयोग की अहम बैठक, मिशन निदेशक आनंद शेखर ने की समीक्षा

KK Sagar
1 Min Read


जल स्रोतों के संरक्षण और पुनरुद्धार को लेकर आज धनबाद समाहरणालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। नीति आयोग के मिशन निदेशक आनंद शेखर के आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

बैठक में मिशन निदेशक ने धनबाद जिले में जल संसाधनों के संरक्षण को लेकर चल रही योजनाओं की समीक्षा की। गोविंदपुर प्रखंड को विशेष रूप से आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, आधारभूत संरचना, डिजिटल गांव जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

निर्देश दिए गए कि विकास कार्यों में लंबित योजनाओं की शीघ्र पहचान कर उनका निष्पादन किया जाए, ताकि तय लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। साथ ही, आकांक्षी प्रखंड फेलो की शीघ्र नियुक्ति को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बाउरी, गोविंदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी जाहिर आलम और डीएमएफटी की टीम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक जल संरक्षण व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नीति आयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो स्थानीय स्तर पर बदलाव की दिशा में अहम कदम है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....