नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त निर्णय लिए हैं। यह हमले न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती बने, बल्कि देश की अस्मिता को भी झकझोर देने वाले साबित हुए। सरकार ने अब इस हमले को एक निर्णायक मोड़ मानते हुए पाकिस्तान के साथ अपने तमाम राजनयिक और सामरिक रिश्तों पर विराम लगाने का फैसला लिया है।
सूत्रों के अनुसार, भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वर्षों पुरानी यह संधि अब पाकिस्तान को भारत की ओर से मिलने वाले पानी पर निर्भर नहीं रखेगी। इसके साथ ही, दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एक सप्ताह के भीतर पाक उच्चायोग को खाली करना होगा और उनके सभी राजनयिकों को भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
इस फैसले के तहत अटारी-वाघा बॉर्डर को भी पूर्णतः बंद कर दिया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच ज़मीनी संपर्क ठप हो गया है। वहीं, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी तरह के वीज़ा जारी करना बंद कर दिया है। अब किसी भी पाकिस्तानी को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।