ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य को सलाम कर रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयर बेस पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुकालात की, इसके बाद उन्होंने जवानों को संबोधित किया।

सभी जांबाजों और देश के शूरवीरों को सैल्यूट
जवानों का हौसला बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा ऊंचा कर दिया। आपने इतिहास रच दिया। मैं आपके दर्शन करने आया हूं। उन्होंने कहा कि जब वीरों के पैर जमीन पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। मैं वीरों की इस धरती से वायुसेना, थलसेना, नौसेना के सभी जांबाजों और देश के शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं।
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में-पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है, इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा था। हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा, आज हर भारतीय उन सैनिकों और परिवारों के प्रतिक कृतज्ञ है ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर का एक एक क्षण भारत के शौर्य की गवाही देता है। हमारी सेना का बॉडी लैंग्वेज शानदार था। आर्मी हो या नेवी या फिर एयरफोर्स सबका तालमेल जबरदस्त था। नेवी ने समंदर पर दबदबा बनाया. आर्मी ने बॉर्डर पर मजबूती दी और एयरफोर्स ने दुश्मन के घर में घुसकर हमला किया। बीएसएफ ने दुश्मन को घुसने नहीं दिया। यही भारत की नई पहचान है।
पीएम मोदी ने कहा, अब कोई हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा। ये हमने सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक के वक्त देखा। भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से अपनी शर्तों पर अपनी तरह से जवाब देंगे। दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। तीसरा, हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत के इस नए रूप को, इस नई व्यवस्था को समझते हुए आगे बढ़ रही है।
भारत की ओर नजर उठाने का अंजाम तबाही-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वो कायरों की तरह छिपते रहे, वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए। सौ से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही।
पीएम मोदी ने किया महाराणा प्रताप का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की थलेसना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। कौशल दिखलाया चालों में¸ उड़ गया भयानक भालों में निर्भीक गया वह ढालों में¸ सरपट दौड़ा करवालों में… यह पंक्तियां महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई हैं। ये आज के आधुनिक भारत के हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।

