बोकारो: बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र में हेमलाल पंडित की हत्या के विरोध में जनाक्रोश फूट पड़ा। हत्या के बाद गुस्साई स्थानीय भीड़ ने शुक्रवार देर रात नावाडीह थाना को कुछ देर के लिए घेर लिया और थाने को एक प्रकार से बंधक बना लिया। लोगों की मांग थी कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दिया जाएगा।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने थाने में रखी कुर्सियां और टेबल तोड़ डालीं। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पहले अपराधियों को पकड़ो, फिर शव उठाओ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो भी नावाडीह थाना पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और अन्य पदाधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए प्रोटोकॉल की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से माहौल शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

