धनबाद -रेलवे संपत्ति चोरी मामले में कबाड़ी दुकानदार गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरमसिया फाटक के पास एक कबाड़ी दुकानदार को चोरी की रेल संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज राम, पिता जुदागी राम उर्फ प्रदीप राम, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेसुब पोस्ट धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि धनसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरमसिया पुल के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में चोरी की गई रेलवे सामग्री मौजूद है। सूचना के सत्यापन के लिए निरीक्षक के निर्देशानुसार टीम ने मौके पर छापेमारी की। दुकान की तलाशी में लोहे का चारपाई, पत्ती नुमा लोहे का टुकड़ा और प्लास्टिक के थैले में रखे गए 5 अदद इंजीनियरिंग विभाग के पेंड्रॉल क्लिप बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान सूरज राम उक्त सामग्री के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने स्वीकार किया कि उक्त सामान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सस्ते दाम पर लाया गया था जिसे उसने लालचवश खरीद लिया।

गिरफ्तारी के बाद सूरज राम को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट धनबाद लाया गया जहां उसके खिलाफ कांड संख्या 11/25, दिनांक 14/05/25, धारा 3 RP(UP) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जाँच की जिम्मेदारी उप-निरीक्षक कुन्दन कुमार को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि सूरज राम के खिलाफ पूर्व में भी इसी एक्ट के तहत कांड संख्या 26/2024 दिनांक 08/08/2024 दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं उसके पिता जुदागी राम उर्फ प्रदीप राम के खिलाफ भी रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक में वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

बरामद संपत्ति का अनुमानित मूल्य ₹1370/- आंका गया है। आरोपी सूरज राम को न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....