क्या हैदराबाद में बम धमाके से दहलाने की साजिश? आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार

Neelam
By Neelam
3 Min Read

हैदराबाद में विस्फोट की साजिश रच रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तेलंगाना पुलिस और आंध्र प्रदेश पुलिस ने मिलकर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान धमाके का प्लान बनाने के शक में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इन लोगों के पास से बम बनाने का सामान भी मिला है। पुलिस को दोनों के आईएसआईएस से लिंक होने का भी शक है।

हैदराबाद में बम विस्फोट करने की साजिश के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के काउंटर-इंटेलिजेंस अधिकारियों ने विजयनगरम पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान विजयनगरम के सिराज उर रहमान (29) को एक गुप्त सूचना के बाद हिरासत में लिया गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी के परिसर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर सहित विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने बताया, जांच के दौरान रहमान ने हैदराबाद के एक अन्य व्यक्ति सैयद समीर (28) के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया।

ऑनलाइन सीखी बम बनाने की तकनीक

कथित तौर पर सिराज ने योजना के तहत विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री खरीदी थी। दोनों को सऊदी अरब स्थित आईएसआईएस मॉड्यूल से ऑर्डर मिल रहे थे। उन्हें हैदराबाद में धमाका करने के लिए तैयार किया जा रहा था। विजयनगरम पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बम बनाने की तकनीक सीखी थी और कई अहम सबूत जुटाए थे।

विजयनगरम में विस्फोटों का ट्रायल किया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन विस्फोटक खरीदे और विजयनगरम में विस्फोटों का ट्रायल किया। विस्फोटों के ट्रायल की सफलता के बाद दोनों ने विस्फोटों को अंजाम देना चाहा।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सख्ती

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इसके बाद पूरे देश में पुलिस हाईअलर्ट पर है। केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी दी थी कि स्लीपर सेल को सक्रिय करने का प्रयास हो सकता है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

Share This Article
error: Content is protected !!