मुंबई में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 53 नए मरीजों की पुष्टि के बाद अस्पताल अलर्ट पर

KK Sagar
2 Min Read

मुंबई में एक बार फिर कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के मुताबिक, हाल ही में 53 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना से किसी मरीज की सीधी मौत नहीं हुई है।

केईएम अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है, जिनमें एक 14 वर्षीय लड़की नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित थी और दूसरी 59 वर्षीय महिला कैंसर से जूझ रही थी। दोनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन मौत का कारण उनकी पुरानी गंभीर बीमारियां रहीं।

बीएमसी ने हालात को देखते हुए शहर के अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा है। सेवन हिल्स अस्पताल में विशेष कोविड बेड्स की व्यवस्था की गई है—20 MICU बेड, 20 बेड गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए, और 60 सामान्य बेड आरक्षित किए गए हैं। कस्तूरबा अस्पताल में भी 2 ICU और 10 सामान्य बेड तैयार रखे गए हैं।

देशभर में वर्तमान में 257 सक्रिय कोविड केस हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 56 मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें। लक्षण दिखते ही जांच कराएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, खासकर बुजुर्ग और बीमार लोग। सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में और भी इंतजाम किए जाएंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....