बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात पानी टंकी कुम्हार चौक के पास कुछ अज्ञात युवकों द्वारा ट्रकों को रोककर जबरन पैसे वसूले जा रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कच्छप के निर्देश पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जमुनियाटांड़ निवासी जय महतो और शिवबुटांड़ बालीडीह ओपी क्षेत्र के अजय महतो के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ट्रक चालक त्रिलोकी यादव ने बताया कि आरोपी खुद को जयराम महतो की पार्टी JBKSS का नेता बता रहे थे। उन्होंने न सिर्फ रंगदारी मांगी, बल्कि विरोध करने पर पारंपरिक हथियारों से धमकाया, मारपीट की और ट्रक का शीशा तोड़ दिया। साथ ही वाहन में रखे सामान को भी लूट लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि चालक की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मंडल कारा चास भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।