अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा हुआ है। मेघानी में एयरपोर्ट के पास 242 यात्रियों वाली एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश हुई है। दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।242 लोगों में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। पैसेंजर्स की लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। अहमदाबाद प्लेन हादसे में 61 विदेशी नागरिक भी सवार थे। कुल यात्रियों में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री शामिल है।

एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था। विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ। विमान में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद एअर इंडिया ने हॉटलाइन नंबर जारी किया है।
सीएम नीतीश ने संवेदना प्रकट की
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस घटना पर दुख और दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए संवेदना प्रकट किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा है कि अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूँ। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
तेजस्वी बोले-दुखी और स्तब्ध हूं
इस दुखद घटना पर बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं। विमान में 242 यात्री सवार थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि यात्री और चालक दल सुरक्षित रहें!
डिप्टी सीएम ने जताया दुख
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी हादसे पर अपनी संवेदना जताई है। विजय सिन्हा ने कहा, गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुर्घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और सलामती बनाए रखें। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई में जुटे हुए हैं और राहत कार्य में लगे हुए है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।