रांची: मोबाइल खरीदने आया युवक नकली नोट के साथ पकड़ा गया, पुलिस कर रही पूछताछ

KK Sagar
2 Min Read

रांची, झारखंड। राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक को नकली नोट के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह घटना तब घटी जब युवक मोबाइल फोन खरीदने एक दुकान में पहुंचा और भुगतान के लिए 500-500 रुपये के नोट दिए।

दुकानदार को नोटों की गुणवत्ता पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 8 नकली नोट बरामद किए गए, जिनकी कीमत 4,000 रुपये है।

युवक से पूछताछ जारी, गिरोह से जुड़ाव की जांच

पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नकली नोट लेकर कहां से आया और क्या वह किसी बड़े नकली नोट गिरोह का हिस्सा है। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने नकली नोट जब्त कर लिए हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शहर में नकली नोटों का कोई संगठित नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब इलाके की अन्य दुकानों और व्यापारियों को भी सतर्क रहने की सलाह दे रही है।

आगे की कार्रवाई जारी

लोअर बाजार थाना पुलिस ने कहा है कि मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए युवक के कॉल डिटेल्स, संपर्कों और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर नकली नोटों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....