उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : B.S.S बालिका उच्च विद्यालय में आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाली छात्राओं के सम्मान में आयोजित हुआ शुभकामना समारोह, धनबाद के B.S.S बालिका उच्च विद्यालय में शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।
यह समारोह विद्यालय में अध्ययन वर्ग अष्टम के छात्र-छात्राओं के सम्मान में आयोजन किया गया। बता दें कि आगामी 16 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षा में इन छात्र – छात्राओं का परीक्षा केंद्र +2 उच्च विद्यालय धनबाद बनाया गया है।
जिसे लेकर विद्यालय परिवार के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, लेखनी देकर एवं मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया। एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी बच्चों को दिया।
इस बाबत सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, अनुपम सुप्रिया रश्मि, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, कुमारी पारुल रजक,इंदू कुमारी, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के सदस्य गण, बाल संसद के सभी सदस्य के साथ साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्रा सम्मलित थे।