HomeJharkhand Newsमतदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित, वोटर हेल्पलाइन नंबर को लेकर किया...

मतदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित, वोटर हेल्पलाइन नंबर को लेकर किया जागरूक

जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने होटल महल इन के सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उप विकास आयुक्त ने मतदान की उपयोगिता बताते हुए हिंद आईटीआई तथा करीम सिटी कॉलेज के छात्रों व ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि वोट देना हर एक वयस्क नागरिक का कर्तव्य है। सभी नागरिकों को इस कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपना प्रतिनिधि चुनने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत 12 पहचान पत्र में से किसी एक का उपयोग कर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि वे स्वयं तथा रिश्तेदार व आस पड़ोस के सभी लोग मतदान करें यह सुनिश्चित करें।

1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक किया और सभी लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और जिनको कुछ सुधार करवाना है तो फॉर्म 8 भरने की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया। जो लोग बाहर रह रहे हैं, वे फॉर्म 8 भरकर वहां के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराते हुए संबंधित राज्य व जिले में मतदान कर सकते हैं।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अगामी निर्वाचन में सभी उपस्थित लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता शपथ दिलाया और स्वीप के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर और हिंद आईटीआई के छात्र, करीम सिटी कॉलेज के छात्र, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।

Most Popular